Monday , November 25 2024
Breaking News

Bihar: लालू यादव का मोदी सरकार पर वार, कहा- देश हजारों साल पीछे चला गया

Lalu Prasad Yadav Attack Narendra Modi: digi desk/BHN/ राजद के 25वें सालगिरह के मौके पर बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया।लालू यादव ने कहा कि देश में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों को भोजन का संसाधन नहीं जुट पा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई से गरीबों की कमर टूट गई है लेकिन केंद्र सरकार को चिंता नहीं है। लालू यादव ने इस दौरान बेरोजगारी पर भी बीजेपी सरकार को घेरा।

राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल का भाव लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब लोकसभा-लोकसभा की तरह काम नहीं कर रही है। राजद सुप्रीमो ने अपने संबोधन में कहा कि हम कर्पूरी ठाकुर के सपने को पूरे कर रहे हैं, हमारी आवाज दिल्ली तक पहुंचती है।

नीतीश सरकार पर भी साधा निशाना पूर्व सीएम लालू यादव ने मोदी सरकार के साथ ही बिहार के नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा। लालू ने कहा कि नीतीश सरकार में कोरोना के बदइंतजामी को सबने देखा है। उन्होंने कहा कि बिहार अभी भी बहुत पिछड़ा है। यहां पर रोज चार से पांच हत्याएं हो रही है। बेरोजगारी भी बिहार में चरम पर पर है।

लालू यादव ने आगे कहा कि बिहार में मेरे खिलाफ अफवाह और झूठ फैलाया गया। राजद सुप्रीमो ने कहा कि जंगलराज तो गरीबों का राज था। हमको बदनाम कर दिया गया। गरीबों की सत्ता बर्दाश्त नहीं हुई। चरवाहा विद्यालय एक मैसेज था कि लाखों इस देश में बकरी चराने वाला, भैंस चराने वाला, गाय चराने वाला को स्कूल भेजेंगे। विदेश में भी ऐसे स्कूल हैं, पशुपालन के लिए हमको बदनाम करने के लिए ऐसा कहा गया।

बोले- ‘नेता कभी रिटायर नहीं होते’

रजत जयंती के अवसर पर बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया। बिहार की राजनीति में सक्रिय वापसी के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि राजनेता अभी रिटायर नहीं होते. लालू यादव ने यह बयान एक मीडिया को साक्षात्कार में दिया है।

About rishi pandit

Check Also

झारखंड में एक बार फिर सत्ता की चाबी हासिल करने के बाद हेमंत सोरेन 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

रांची झारखंड में एक बार फिर सत्ता की चाबी हासिल करने के बाद हेमंत सोरेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *