CISCE: digi desk/BHN/ CISCE यानी काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने ICSE और ISC बोर्ड की परीक्षाओं के सिलेबस को कम करने का फैसला किया है। बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक इंडियन काउंसिल ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन (Indian Council of Secondary Education – ICSE) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (Indian School Certificate- ISC) के कक्षा 10 और 12वीं के सिलेबस में कटौती की जाएगी। यह सिलेबस साल 2022 की परीक्षाओं में लागू होगा। इसमें अंग्रेजी के साथ ही अन्य भारतीय भाषाओं के सिलेबस में कटौती की जाएगी।
CISCE ने ये भी कहा है कि इस कदम से शिक्षा की गुणवत्ता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि इसे एक्सपर्ट्स की सलाह के मुताबिक शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता किए बगैर कई विषयों के सिलेबस को कम किया जा रहा है। वहीं CISCE ने साल 2020 के लिए भी ICSE और ISC स्तरों पर कई विषयों के सिलेबस की समीक्षा करना शुरू कर दिया है। नया सिलेबस बोर्ड की साइट पर अपडेट कर दिया जाएगा।
CISCE ने शिक्षकों से भी आग्रह किया है कि उन्हें नए सिलेबस को पढ़ाते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए समय रहते पूरा सिलेबस कवर हो जाए और बोर्ड की परीक्षाओं में बाधा ना आए। 10 और 12 वीं के बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों को भी आधिकारिक वेबसाइट हमेशा चेक करते रहना चाहिए। ताकि समय से उन्हें सिलेबस में कटौती की किए जाने की सूचना मिल जाए। ज्यादा information के लिए छात्र CISCE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।