Sunday , May 19 2024
Breaking News

Corona: यूरोपीय संघ के 9 देशों ने दी कोविशील्ड को मान्यता, कोवैक्सिन पर भी अच्छी खबर

Nine european countries accept covishield vaccine: digi desk/BHN/ यूरोपीय संघ के 9 देशों ने कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्लोवेनिया, आइसलैंड, यूनान, आयरलैंड, स्पेन ने ईयू डिजीटल कोविड सर्टिफिकेट को मंजूरी दी है। स्विट्जरलैंड ने शेनजेन ग्रुप का देश होने के नाते परमिशन दे दी है। इधर एस्टोनिया ने कहा है कि वह भारत के सभी अधिकृत वैक्सीन को मान्यता देगा। गौरतलब है कि इन देशों ने यह कदम केंद्र सरकार द्वारा जाहिर की गई नाराजगी के बाद उठाया गया।

भारत सरकार ने बुधवार को ईयू डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट में भारतीय टीकों को शामिल नहीं करने पर नाराजगी जताई थी। संघ ने यूरोपीय मेडिकल एजेंसी द्वारा अधिकृत टीके लगवाने वाले लोगों को यूरोपीय संघ के दायरे में यात्रा से छूट देने की घोषणा की थी। भारत ने समूह के 27 सदस्य देशों से कहा था कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन के डोज लगवा चुके लोगों की यात्रा करने की अनुमति पर विचार करें। केंद्र ने ईयू के सदस्य राष्ट्रों ने वैक्सीन प्रमाणपत्र को स्वीकार करने का अनुरोध किया था।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को ईयू के उच्च प्रतिनिधि जोसफ बोरेल फोंटेलेस के साथ बैठक में कोविशील्ड को डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट में शामिल करने का मुद्दा उठाया था। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने भी कहा कि मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि इस मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा। देश में फिलहाल तीन कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिली है। इसमें स्वदेशी कंपनी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड और रूस की स्पुतनिक-वी है। बता दें वैक्सीन पासपोर्ट या कोविड वैक्सीन पासपोर्ट एक दस्तावेज है जो सुनिश्चित करता है कि शख्स को कोविड टीका लग चुका है।

About rishi pandit

Check Also

अफगानिस्तान में गोलीबारी में 3 विदेशी पर्यटकों की मौत

काबुल अफगानिस्तान (Afghanistan) में लंबे समय से आपराधिक स्थिति में सुधार नहीं हुआ है और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *