सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की जेल प्रहरी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 को आनॅलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम 10 अप्रैल 2021 को घोषित किया गया है। जेल प्रहरी के पदो हेतु सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा जिसमे शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट होगा, जेल विभाग स्वयं लेगा। प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, पुलिस परेड ग्राउण्ड भोपाल में 12 जुलाई से 16 जुलाई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा, जिसका विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की वेबसाइट ूूूण्चमइण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। क्वालिफाइड अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकाल कर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि जेल प्रहरी के 282 पदों हेतु लगभग 179233 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थें। जिसमें से पी.ई.बी. द्वारा 2845 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण हेतु क्वालिफाइड किया गया है। जिनका द्वितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट लिया जाना है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता परीक्षा मे योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से पी.ई.बी. अंतिम चयन सूची जारी करेगी जिन्हें विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
नादन के महाविद्यालय भवन के लिए जमीन आबंटित
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैहर के प्रतिवेदन के आधार पर तहसील मैहर के मौजा शारदा प्रसाद की शासकीय भूमि में दर्ज नवइयत चारागाह से पृथक करते हुए 4.24 हैक्टेयर रकबा नवीन महाविद्यालय नादन के भवन निर्माण हेतु म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग को आबंटित कर दी है। तहसील मैहर के नादन शारदा प्रसाद मौजा के शासकीय आराजी नं0 1/1 के रकबा 3.135 में से 2.338 हैक्टेयर और आराजी नं0 2 के रकबा 1.902 हैक्टेयर को नवीन महाविद्यालय भवन के निर्माण हेतु आबंटित की गई है।
कलेक्ट्रेट के पार्किंग की निविदा 9 जुलाई तक
संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर सतना में संचालित पार्किंग स्टैण्ड के लिए सीलबंद निविदा 9 जुलाई 2021 को सांय 5 बजे तक प्रभारी अधिकारी नजारत कक्ष क्रमांक 14 कलेक्ट्रेट में प्रस्तुत की जा सकती है। विस्तृत विवरण कार्यालय के कक्ष क्रमांक 14 अथवा जिला सूचना विज्ञान केन्द्र की अधिकारिक वेवसाइट पर देखा जा सकता है।
सैनिक कल्याण हेतु त्रेमासिक बैठक 15 जुलाई को
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुनीन्द्र त्रिपाठी से.नि ने बताया कि पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु त्रेमासिक बैठक 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं को सूचित किया गया है कि यदि कोई लंबित प्रकरण जो कलेक्टर के विचार योग्य हो, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में संबंधित दस्तावेजों के साथ 12 जुलाई 2021 तक प्रस्तुत किया जा सकता है।