शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। 30 जून की दोपहर पांच बजे तक का जो रिकार्ड है उसके मुताबिक जिले के 3 लाख 81 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है जबकि जिले में 7 लाख 41 हजार 448 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। जिले के 26 हजार 017 लोगों ने दूसरा डोज भी ले लिया है। इस तरह कहा जाए तो कुल 4 लाख 7 हजार 444 डोज लगाई जा चुकी हैं। शहडोल हर मामले में रिकार्ड बनाने में आगे रहता है। यही कारण है कि वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों की लंबी लाइन लगातार बढ़ रही भीड़ और लोगों का उत्साह नजर आ रहा है। जिले में बुधवार शाम पांच बजे तक की स्थिति में 51.44 प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा हो गया है।
हर सेंटर पर भीड़ अब खुद से पहुंच रहे लोग
जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य सभी सेंटर्स पर लोगों की वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइन देखी जा रही है। एक समय था जब लोगों में डर और भ्रम की स्थिति के चलते सेंटर खाली पड़े रहते थे। अब यह हालत है कि लोग चाहे गांव के हों या शहर के सभी अपने आप सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाने आगे आ रहे हैं। यह सब जिला प्रशासन की सजगता और कर्मठता के चलते हुआ है। साथ ही समाजसेवी संगठनों ने अपना शत प्रतिशत योगदान देकर इस काम को आगे बढ़ाने में काफी मदद की है।