Monday , July 1 2024
Breaking News

डाक विभाग में निकली 1371 सरकारी नौकरियां; पोस्टमैन, एमटीएस और मेलगार्ड की वैकेंसी

Sarkari Naukri: विश्व डाक दिवस और भारतीय डाक सप्ताह के मौके पर भारतीय डाक विभाग द्वारा महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में 1371 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। वहीं, हिमाचल पोस्टल सर्किल में 634 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती और कोलकाता मेल मोटर सर्विस में 19 स्किल्ड आर्टिसन की भर्ती की प्रक्रिया पहले ही चल रही है।

महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में 1371 रिक्तियां जिन पदों के लिए घोषित की गयी हैं, उनमें सबसे अधिक 1029 पद पोस्टमैन पद के हैं। इसके अलावा 327 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के और 15 पद मेलगार्ड के हैं। महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में 1371 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 29 सितंबर को जारी की गई थी और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू होनी थी। इसके बाद महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल ने बुधवार, 7 अक्टूबर को एक अन्य नोटिस के माध्यम से जानकारी दी कि 1371 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2020 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इन पदों के लिए 10 नवंबर की रात 11.59 बजे तक आवेदन किये जा सकेंगे।

योग्यता 

पोस्टमैन और मेलगार्ड के लिए : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास। कंप्यूटर का वर्किंग नॉलेज। आयु सीमा 3 नवंबर 2020 को 18 वर्ष से 27 वर्ष।

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों के लिए : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास। कंप्यूटर का वर्किंग नॉलेज। आयु सीमा 3 नवंबर 2020 को 18 वर्ष से 27 वर्ष।

सैलरी 

  • पोस्टमैन और मेलगार्ड के लिए : पे-मैट्रिक्स लेवल 3 (21,700 रुपए से 69,100 रुपए)
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों के लिए : पे-मैट्रिक्स लेवल 1 (18,000 रुपए से 56,900 रुपए)

 

About rishi pandit

Check Also

नीट पेपर लीक मामले में गुजरात में सीबीआई ने जय जलाराम स्कूल के चेयरमैन को हिरासत में लिया

अहमदाबाद नीट (यूजी) पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंचमहल जिले के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *