Wednesday , June 26 2024
Breaking News

M.P: ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक के खिलाफ एफआइआर दर्ज

FIR registered against twitter: digi desk/BHN/ भोपाल/ मध्‍य प्रदेश में ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। ट्विटर के भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने का बाद भोपाल साइबर सेल ने मनीष माहेश्वरी के खिलाफ आईटी अधिनियम की धारा 505 के तहत एफआइआर दर्ज की है।

इससे पहले दिन में मीडिया से बातचीत में मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्‍टर नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा था कि लंबे समय से देश के विरोध में लगातार कुछ न कुछ चल रहा है। कभी भारत माता के बारे में अनर्गल बोलना तो कभी टि्वटर पर देश का गलत नक्शा दिखाना,ये सब गंभीर मसले हैं, इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया है। उन्‍होंने कहा था मैंने डीजीपी विवेक जौहरी जी को इस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 

 

About rishi pandit

Check Also

दमोह में दहशत फैलाने बाघिन कजरी लौटी, नोरादेही से निकलकर

दमोह वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के नोरादेही अभ्यारण्य से निकलकर एक बाघ ने फिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *