कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रेलवे कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपितों के पास से सामान बरामद कर लिया है। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि मामले में कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई गई। टीम में उपनिरीक्षक प्रीति पांडेय, उपनिरीक्षक अशोक उपाध्याय, उप निरीक्षक विनोद सिंह व अन्य स्टॉफ को अपराध की पड़ताल के लिए रवाना किया गया। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की जय व संदीप निषाद पिछले 3-4 दिनों से रेलवे कॉलोनी की तरफ घूम रहे हैं और दो दिन पहले ही जीआरपी कटनी ने इन पर कार्रवाई भी की थी। सूचना पर इनकी तलाश की गई जो खिरहनी फाटक हनुमान मंदिर के पास मिले। इनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होंने करन कुरील और सुधा दुबे का नाम बताया। इनके पास से चोरी की वस्तुएं बरामद हुईं।
Katni: रेलवे कॉलोनी में हुई चोरी के खुलासे में पुलिस को मिली सफलता
मामले में पुलिस ने बताया कि जय निषाद(18) निवासी खिरहनी फाटक के कब्जे से नगद 18 हजार रुपये, एक जोड़ी कान के टॉप्स, 1 काले रंग का मोबाइल मिला। करन कुरील (19) निवासी खिरहनी फाटक के पास से गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, चांदी के 2 सिक्के, बिछिया 5 जोड़ी, 1 जोड़ी पायल व सुधा दुबे पति राजमकुमार(35) निवासी खिरहनी फाटक के कब्जे से 1 जोड़ी मोटी पायल, 1 मंगल सूत्र, 1 जोड़ी झुमकी बाला, 1 जोड़ी पायल, लड्डू गोपाल की मूर्ति, चार जोड़ी बिछिया, 3 साड़ी मिली। संदीप निषाद(18) निवासी खिरहनी फाटक के कब्जे से 1 कान का बाला, एक नथ, 4 जोड़ी पायल, 1 बिछिया, 1 भगवान का बाला मिला। इस कार्रवाई में विशेष भूमिका विजय कुमार विश्वकर्मा थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक प्रीति पांडेय, अशोक उपाध्याय, विनोद सिंह, ताहिर खान, भोले शंकर हल्दकार, रमेश शरण मिश्रा, कोदू लाल कुशवाहा, भूपेंद्र सिंह, शैलेश गौतम, मंसूर हुसैन, अल्का खटीक, रूपाली यादव, पल्लवी मिश्रा, दिव्या तिवारी व सैनिक श्रवण मिश्रा की भूमिका रही।