पन्ना/पवई,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पन्ना के पवई में एक भाजपा नेता पर अपनी ही 17 वर्ष की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं। बेटी की शिकायत पर पवई पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह घटना बीते दिवस सामने आई है। जहां कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
बेटी ने लगाए थे आरोप
उक्त प्रकरण की जानकारी देते हुए पवई एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव ने बताया कि गत दिवस 17 वर्षीय बेटी ने पिता पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे। जिस पर थाना प्रभारी एसपी शुक्ला ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अपराध पंजीबद्ध करते हुए बेटी को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई व पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के निर्देशन में बिना समय गंवाए एक टीम बनाकर घिनौना कृत्य कर भाग रहे आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एसपी शुक्ला एसआई अंजली सिंह राजपूत सलेहा थाना प्रभारी अभिषेक पांडे एएसआई हरिराम उपाध्याय आरक्षक वीरेंद्र खरे आरक्षक बच्चू सिंह की सराहनीय भूमिका रही।