कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शुक्रवार को प्रदेश के गृह, जेल, विधि विधायी एवं संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अल्प प्रवास पर कटनी पहुंचे।
स दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व जिला अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव सहित कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी मौजूद रहे। इसके बाद गृह मंत्री मिश्रा विजयराघवगढ़ विधायक पाठक के कटनी स्थित निवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने उनसे सौजन्य भेंट की। इसके बाद वे सड़क मार्ग से जबलपुर के लिए रवाना हुए।