दमोह,भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोगों से विभिन्न योजनाओं के नाम पर पैसा जमा कराने वाली सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा उपभोक्ता का पैसा समय पूर्ण होने के बाद भी वापस नहीं दिया जा रहा है। जिससे नाराज उपभोक्ताओं ने गुरुवार दोपहर सहारा इंडिया कार्यालय पहुंचकर कंपनी में ताला लगा दिया। एक साथ दर्जनों उपभोक्ताओं को आक्रोशित होता देख कर्मचारी मौके से भाग निकले के वल मैनेजर ही कार्यालय में मौजूद थे जो उपभोक्ताओं को शीघ्र ही पैसा देने का आश्वासन दे रहे थे, लेकि न उपभोक्ता तत्काल पैसा देने की मांग कर रहे थे। काफी देर तक हंगामा होता रहा इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई जब काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। तब सभी उपभोक्ता एसपी ऑफिस पहुंचे और कंपनी के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि सहारा इंडिया कंपनी को हजारों उपभोक्ताओं के करीब 30 करोड़ रुपये का भुगतान करना है, लेकिन पिछले कई सालों से उपभोक्ताओं का पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है। वह कार्यालय जाते हैं तो उन्हें के वल आश्वासन दिया जाता है, लेकि न किस तारीख को पैसा दिया जाएगा यह नहीं बताया जाता। इसी के चलते उपभोक्ताओं ने उपभोक्ता फोरम में भी अपने मामले को लगा रखा है। जहां से उपभोक्ताओं के पक्ष में फै सला हुआ है, लेकि न इसके बावजूद भी उपभोक्ताओं को पैसा नहीं मिल पा रहा। गुरुवार को भी जब उपभोक्ता अपना पैसा लेने कार्यालय पहुंचे तो उन्हें सितंबर महीने में कु छ भुगतान होने की बात कही गई। जिससे नाराज होकर उपभोक्ताओं ने कार्यालय में ताला लगा दिया। कर्मचारी कार्यालय से भाग निकले, लेकिन मैनेजर ए.एस यादव को उपभोक्ताओं ने पकड़ लिया। पैसा वापस लेने पहुंचे उपभोक्ता नित्या प्यासी ने बताया कि उनका करीब तीन लाख रुपये कंपनी में जमा है। एजेंट आए दिन झूठे आश्वासन देते रहते हैं उनके पिता भी कई बार कार्यालय आए, लेकि न भुगतान नहीं हुआ। उनके आस पड़ोस में भी कई लोगों का पैसा सहारा इंडिया में जमा है, लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिल पा रहा। गुरुवार को कुछ लोग उनके पास आए और बैंक चलने की बात कही।