पन्ना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पन्ना के रथयात्रा महोत्सव की गुरुवार को परंपरागत व हर्षोल्लास के बीच भगवान जगदीश स्वामी के स्नान यात्रा के कार्यक्रम के साथ ही 168 वर्ष पुरानी रथयात्रा महोत्सव का आगाज हो गया। राजशाही जमाने से चली आ रही परंपरा के अनुसार सुबह बड़ा दीवाला स्थित जगदीश स्वामी मंदिर में भगवान की स्नान यात्रा के कार्यक्रम की शुरूआत हुई। पन्ना राज परिवार के सदस्य व मंदिर के पुजारियों, प्रशासानिक अधिकारी सहित भक्तजनों द्वारा गर्भ गृह में विराजमान भगवान जगदीश स्वामी उनके बड़े भाई बलभद्र, बहन देवी सुभद्रा की प्रतिमाओं को आसन में बैठाकर मंदिर प्रांगण स्थित लघु मंदिर में बारी-बारी से लाकर विराजमान कराया गया।
हजार छिद्र वाले मिट्टी के घड़े से भगवान को स्नान कराया
कोरोना वायरस के चलते सभी लोगों की कोविड जांच के उपरांत ही सादगीपूर्ण हुए आयोजन में मंदिर के पुजारियों तथा ब्राम्हणों द्वारा वेद मंत्रों के साथ भगवान की पूजा अर्चना की गई तथा हजार छिद्र वाले मिट्टी के घड़े से भगवान को स्नान कराया गया। स्नान के साथ ही मान्यता के अनुसार भगवान लू लग जाने की वजह से बीमार पड़ ग,। जिन्हें सफेद पोशाक पहनाई गई और भगवान की भव्य आरती की गई। भगवान की स्नान यात्रा के बाद चली आ रही परंपरा के अनुसार मिट्टी के घट श्रृद्धालुओं को लुटाए गए।