रीवा,भासकर हिंदी न्यूज़/ कच्ची शराब का कारोबार करने के आरोप में पकड़े गए युवक द्वारा पुलिस वाहन से गिरने का मामला गर्माता जा रहा है। युवक को घायल अवस्था में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ पुलिस विभाग खुद को बचाने के लिए निलंबन की कार्रवाई कर रहा है। देर शाम पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं कलेक्टर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की न्यायिक जांच कराने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखा है कलेक्टर का पत्र मिलने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पूरे मामले की न्यायिक जांच के लिए मजिस्ट्रेट को चयनित कर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
क्या था मामला
ज्ञात हो कि पुलिस ने बहेरा निवासी राजेश साकेत और छोटेलाल साकेत को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा था। इसके बाद उन्हें अपनी गाड़ी के पिछली सीट में बैठा कर थाने ला रहे थे। गौरतलब है की पिछली सीट में पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस बीच चलती गाड़ी से राजेश गिर गया जहां पुलिसकर्मी का आरोप था कि राजेश वाहन से कूद गया है वहीं राजेश के स्वजनों का आरोप है कि उसे वाहन से धक्का देकर गिरा दिया गया है हालांकि गाड़ी से गिरने के कारण राजेश को गंभीर चोट आई थी। उसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई।
चार पुलिसकर्मी निलंबित
मामले को तूल पकड़ता देख एक बार फिर पुलिस कप्तान ने पूरे घटनाक्रम में राजेश को दोषी बताते हुए उसके द्वारा कूदने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक कमल सिंह बड़करे, आरक्षक वीरभद्र, अमित कुमार, रवि पाठक और पंकज को निलंबित कर दिया।