Wednesday , January 15 2025
Breaking News

विधायक ने ठेकेदार को कचरे से नहलाया, नालियों की सफाई ना करने की दी सज़ा..!

MLA give punishment publicly to a contrector: digi desk/BHN/ महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक शिवसेना विधायक ने दबंगई दिखाते हुए सरेआम एक ठेकेदार के साथ बदसलूकी की है। मुंबई की चांदीवली इलाके के विधायक दिलीप लांडे (Dilip Lande ) ने ठेकेदार को बुलवाया और सड़क पर जमा हुए गंदे पानी में बिठा दिया। फिर कार्यकर्ताओं से उसके ऊपर कचड़ा डलवाया। शिवसेना विधायक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शिवसेना विधायक ने दिलीप लांडे ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ठेकेदार ने अपना ठीक से काम नहीं किया। मिली जानकारी के मुताबिक बारिश शुरु होते ही पानी जमा होने की समस्या दिखने लगी। लोगों ने इस बारे में स्थानीय विधायक से शिकायत की। विधायक के मुताबिक उन्होंने कई बार ठेकेदार को बुलाया, लेकिन मानसून की बारिश में लोगों को हो रही परेशानी के बावजूद उसने सफाई नहीं करवाई। आखिरकार विधायक ने खुद पहुंचकर नालियों की सफाई करनी शुरु कर दी। ये पता चलते ही ठेकेदार वहां आया, जहां विधायक ने अपने तरीके से उसे सजा दी। उधर, मुंबई बीजेपी ने इस वाकये को लेकर शिवसेना और BMC पर निशाना साधा है। इनके मुताबिक नाला-सफाई घोटाले की वजह से बीएमसी के खिलाफ लोगों का गुस्‍सा भड़क रहा है।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-जिलास्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम आज, जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी रहेंगे मौजूद

जयपुर। जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *