Saturday , September 21 2024
Breaking News

Corona: सेल्फ टेस्ट किट को मिली ICMR की मंजूरी, घर बैठे करें रैपिड एंटीजन टेस्ट

ICMR approved another self test kit for corona: digi desk/BHN/ अब घर बैठे खुद ही कोरोना की जांच की जा सकती है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) ने फार्मा कंपनी मेरिल (Meril) की सेल्फ टेस्ट किट को मंजूरी दे दी है। यह रैपिट एंटीजन टेस्ट किट है, जिसकी मदद से कुछ ही देर में कोरोना की जांच की जा सकती है। खास बात ये है कि ये टेस्ट किट पूरी तरह से भारतीय है और यहीं विकसित की गई है। इसकी मदद से केवल 15 मिनट में जांच का नतीजा मिल सकता है।

क्या है टेस्ट किट की खासियत

  • यह एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट (test kit) है, जो केवल 15 मिनट में जांच कर रिजल्ट देती है।
  • इसके स्टोरेज या टेस्ट में किसी खास तरह के भंडारण या प्रशीतन (refrigeration) की जरुरत नहीं पड़ती।
  • इस टेस्ट किट से एक बार जांच करने पर 250 रुपये का खर्च आता है।
  • हर टेस्ट किट में एक परीक्षण उपकरण, एक नेजल स्वाब और एक पहले से भरी हुई बफर ट्यूब रहती है।
  • टेस्ट के दौरान नेजल स्वाब को रोगी की नाक में 2 से 4 सेंटीमीटर तक डाला जाता है। फिर इसे लाइसिस बफर ट्यूब में डाला जाता है, जो सार्स-कॉव-2 और अन्य वायरस (virus) को निष्क्रिय कर देता है।
  • ट्यूब (tube) और अन्य परीक्षण सामग्री को उपलब्ध कराए गए डिस्पोजेबल बैग (disposable bag) में रखा जाता है। 15 मिनट के भीतर इसका रिजल्ट पता चल जाता है।

लेकिन इसके रिजल्ट के लिए लोगों को कंपनी के आधिकारिक होम टेस्टिंग मोबाइल एप्लिकेशन ‘कोविफाइंड ऐप’ (covifind) डाउनलोड करना होगा, जो जल्द ही गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा। मंजूरी मिलने के बाद इसका उत्पादन और डिस्ट्रीब्यूशन शुरु होगा और कुछ ही हफ्तों में यह किट दो सप्ताह में खुदरा फार्मेसी स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगा।

About rishi pandit

Check Also

समुद्र में जंग के लिए ऑपरेशनल हुआ स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत

नई दिल्ली  आख़िरकार लम्बे इन्तजार के बाद भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *