Saturday , September 21 2024
Breaking News

10th Result 2021: हरियाणा 10वीं का रिजल्ट जारी, कोई छात्र फेल नहीं, लेकिन पहली बार हुआ ऐसा

Haryana Board 10th Result 2021: digi desk/BHN/ हरियाणा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। आंतरिक मूल्याकंन के आधार पर जारी रिजल्ट में कोई छात्र फेल नहीं हुआ है। हालांकि ओपन और प्राइवेट विद्यार्थियों को परिणाम अभी रोक दिया गया है। इसके अलावा उन बच्चों का परिणाम भी रोक लिया गया है, जिनके इंटरनल असेसमेंट के नंबर बोर्ड को नहीं मिले थे। इसके साथ ही 3 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को इंतराज खत्म हो गया।आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने परिमाण ऑनलाइन जारी किया। हरियाणा के इतिहास में यह पहली बार है कि टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की गई है।

बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि स्‍कूलों द्वारा बोर्ड को भेजे विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्‍यांकन और प्रयोगिक परीक्षाओं के अंकों को आधार बनाकर छात्रों को अंक दिए गए हैं। बता दें, कोरोना महामारी के कारण इस बार 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी। परीक्षा अप्रैल 2021 में होना थी। दसवीं के साथ ही 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयार कर ली गई है। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 3,18,373 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 1,74,956 पुरुष छात्र हैं और 1,43,417 छात्राएं हैं। छात्र लाइव अपडेट, पास प्रतिशत, परिणाम की जांच के लिए सीधा लिंक और अधिक जानकारी के लिए इस स्थान की जांच कर सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

महिला से गैंगरेप के मामले में सजा काट रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत याचिका ख़ारिज

लखनऊ महिला से गैंगरेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व कैबिनेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *