The Family Man 2:digi desk/BHN/ मुंबई/ The Family Man 2 । अमेजन प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man 2) रिलीज हो चुकी है और दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee), समांथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) और प्रियमणि (Priyamani) स्टारर द फैमिली मैन 2 में सभी किरदार की शानदार एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है और स्टोरी में कुछ ऐसे डायलॉग हैं जो दर्शकों के जुबान पर चढ़ गए हैं और पसंद किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि The Family Man 2 का सीजन-1 काफी लोकप्रिय हुआ था और सीजन-2 भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने तो शानदार एक्टिंग की है, साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री समांथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने अपने दमदार अभिनय से सबको चौंका दिया है। से इसमें चार चांद लगा दिया है। समांथा अक्किनेनी ने एक तमिल विद्रोही राजी का किरदार निभाया है। सस्पेंस, ड्रामा, एक्शन और एडवेंचर से भरी इस वेब सीरीज के ये डायलॉग काफी पसंद किए जा रहे हैं –
- – सब चाहते हैं कि सच उनके साथ रहे, यहां सच के साथ कोई नहीं रहना चाहता…
- – I Will Protect our tamil Race!
- – I think JK Like a Cockroach.. कोई भी सिचुएशन में सर्वाइव कर जाएगा…
- – सर, PM ने कहा है कि बताइये देश आपके लिए क्या कर सकता है.. सर वो इंटरेस्ट फ्री होम लोन की बात कर लूं PM से ?
- – Twitter पे बहुत सारे ज्ञानी बैठे हैं, Who will dig deeep and find out any flaw in anything..
- – मैं देश के लिए मर सकता हूं, लेकिन ये पॉलिटिक्स के लिए नहीं यार ..
- – जिस दिन बासु ऐसे झंडों और धमकियों से डरने लगी, उस दिन अपना इस्तीफा दे देगी…
वेब सीरीज में श्रीकांत तिवारी यानि मनोज वाजपरेयी एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका में है, साथ में उनके दोस्त जेके की भूमिका शारिब हाशमी ने निभाई है। दोनों ने वेब सीरीज के दोनों पार्ट में शानदार अभिनय किया है। The Family Man 2 की कहानी भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म के हर सीन में एक अलग ही रोमांच और सस्पेंस ने दर्शकों को आखिर तक बांधे रखा है।