Thursday , January 16 2025
Breaking News

Birthday Sonam Kapoor : सोनम कपूर के बर्थडे पर पति आनंद अहूजा ने शेयर की रोमांटिक पोस्ट

Birthday special sonam kapoor: digi desk/BHN/ आनंद आहूजा अपनी पत्नी सोनम कपूर पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। आज उन्होनें सोनम कपूर के जन्मदिन पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की, जिसे देखकर आपको भी ऐसा लगेगा की आप भी अपने कपल के लिए कुछ ऐसा अनमोल गिफ्ट दें जो हमेशा के लिए यादगार बन जाए।

आनंद ने अपने फोन के वॉलपेपर का स्क्रीनशॉट लिया और उसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘मुझे पता है कि आप वॉलपेपर से कितना प्यार करते हैं – ठीक है, आप एकमात्र वॉलपेपर हैं, जो मुझे चाहिए! जन्मदिन मुबारक हो मेरे हमेशा के लिए वॉलपेपर!

मोनोक्रोम फोटो में सोनम और आनंद हमेशा की तरह क्लासी और स्टाइलिश दिख रहे हैं। जहां आनंद एक सूट में डैशिंग लग रहा है, वहीं सोनम एक स्टाइलिश पैंट सूट में एक ब्रैलेट के साथ अपनी गिरती हुई नेकलाइन और गहरे रंग के धूप के चश्मे को दिखा रही है।

अनिल कपूर ने भी अपनी बेटी सोनम के बचपन की कुछ प्यारी तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने इस खास दिन पर एक हार्दिक नोट भी लिखा “हमेशा अपने सपनों के पीछे भागने वाली और अपने दिल की सुनने वाली लड़की सोनम कपूर! तुम्हें हर दिन बढ़ते हुए देखना, एक माता-पिता के रूप में एक सपने के सच होने जैसा है। मैं बहुत लकी हूं कि मुझे इतने अच्छे बच्चे मिले। आप मजबूत हैं जो आपको होना चाहिए, बिना गिरे हुए दयालु बने रहना और आगे बढ़ना।”
अपने पापा के द्वारा की गई बहुत ही प्यारी पोस्ट पर आखिर बेटी सोनम कैसे कुछ न बोलती उन्होनें भी इस प्यारी पोस्ट के लिए लिखा कि ‘लव यू डैडी, मैं आपको सबसे ज्यादा मिस करती हूं’ और इसके साथ दिल वाला इमोजी बनाया। यही नहीं, आनंद आहूजा और सुनीता कपूर ने भी कॉमेंट किया है।

About rishi pandit

Check Also

सैफ अली खान की सफल हुई सर्जरी

  मुंबई, अभिनेता सैफ अली खान के स्वास्थ्य को लेकर खबर मिल रही है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *