Former mp cm kamal nath admitted to medanta: digi desk/BHN/भोपाल/ गुडगांव/ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को गुडगांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक दो दिनों से उन्हें बुखार था और सिरदर्द की शिकायत थी। जिसके बाद बुधवार सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पिछले कुछ दिनों से वे दिल्ली में ही थे। कमल नाथ के करीबियों का कहना है कि अब उनका तबीयत पहले से बेहतर है।
Check Also
नीमच के एक एडवोकेट ने एडीएम लक्ष्मी गामड़ की शिकायत, आरोप एडीएम सरकारी कार्यालय में बैठकर रील बनाती हैं
नीमच जिले की ADM लक्ष्मी गामड़ सरकारी दफ्तर में रील बनाती है। उनके इस रीलबाजी …