Sunday , October 6 2024
Breaking News

Coronavirus Update India: बीते 24 घंटों में 92,596 नए केस, 2219 की कोरोना से मौत

India Coronavirus Update: digi desk/BHN नई दिल्ली/ देश में नए कोराना वायरस संक्रमण के मामले लगातार दूसरे दिन भी एक लाख से नीचे आए हैं। बीते 24 घंटे में 92596 नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 96,596 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 2219 लोगों मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य ने बताया है कि इस दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1 लाख 64 हजार 664 रही। इसको मिलाकर देश में अब तक कुल 2 करोड़ 75 लाख 4 हजार 126 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। भारत की कोरोना की रिकवरी दर फिलहाल 94.55% है।

एक्टिव केस के मामला में भारत दूसरे स्थान पर

कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में भारत फिलहाल दूसरे स्थान पर है। साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद अभी तक भारत में सबसे ज्यादा मौतें कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। 8 जून तक देशभर में 23 करोड़ 90 लाख 58 हजार 360 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में भी 27 लाख 76 हजार 96 टीके लगाए गए। वहीं अबतक 37 करोड़ 1 लाख से ज्यादा कोरोना परीक्षण हो चुके हैं। बीते दिन 19.85 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।

भारत में फिलहाल मृत्यु दर 1.22 फीसदी

भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी गिरावट देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 72,287 सक्रिय मामले कम हुए हैं। भारत में अभी फिलहाल कोरोना के 12 लाख 31 हजार 415 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की एक्टिव दर की बात की जाए तो ये अभी 4.23% है। भारत में अभी तक कुल 2 करोड़ 90 लाख 89 हजार 69 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3,53,528 हो चुका है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.22 फीसदी है।

About rishi pandit

Check Also

पके हुए धान पर तेज आंधी और बारिश से किसानों के चेहरों पर एक बार फिर चिंता की लकीरें खींची

दीनानगर एक तरफ जहां सरकारों द्वारा किसान वर्ग पर तरह-तरह के दबाव बनाए जाते हैं, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *