Friday , July 5 2024
Breaking News
DJLW¸FedQ¹FF AÀ´F°FF»F ¸FZÔ MeIYF »F¦FUF°Fe ³F¦FSd³F¦F¸F IY¸FeÊÜ ³FUQ¼d³F¹FF

Corona vaccination in MP: मप्र में कोरोना से बचाव के लिए लग चुके सवा करोड़ टीके, दूसरा डोज सिर्फ 18 फीसदी को

Corona vaccination in MP: digi desk/BHN/ भोपाल/ मध्‍य प्रदेश में शनिवार तक कोरोना से बचाव के टीके के सवा करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं। शुक्रवार तक एक करोड़ 21 लाख डोज लगे थे, जिसमें पहला डोज लगवाने वाले एक करोड़ दो लाख 76 हजार थे, जबकि दूसरा डोज लगवाने वालों की तादाद 18 लाख 26 हजार रही। इस तरह पहला डोज लगवाने वालों में से अभी तक सिर्फ 18 फीसद को ही दूसरा डोज लग पाया है।
एम्स के डायरेक्टर डॉ. सरमन सिंह का कहना है कि पहला डोज लगवाने वालों को कोरोना से बचाव में सिर्फ 30 फीसद ही सुरक्षा मिलती है, इसलिए दूसरा डोज जरूर लगवाना चाहिए।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में तीन लाख 77 हजार लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 90 फीसद के करीब 18 से 44 साल के पहला डोज लगवाने वाले लोग हैं।
इतना लगा पहला डोज

 

  • – स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी- 8,76,432
  • -18 से 44 साल वाले- 27,14,803
  • 45 साल से ऊपर वाले- 66,85,564
  • पहला डोज लगवाने वालों की कुल संख्या -1,02,76,799
इतना लगा दूसरा डोज
  • – स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी- 6,12,798
  • -18 से 44 साल वालों को – 6263
  • -45 साल से ज्यादा उम्र वालों को- 12,06,969
  • कुल – 18,26,030
    पहले डोज के मुकाबले दूसरा डोज लगवाने वालों का प्रतिशत
    • – स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी- 70 फीसद
    • – 18 से 44 साल वाले – 0.23 फीसद
    • – 45 साल से ऊपर वाले – 12 फीसद

About rishi pandit

Check Also

खंडवा में 16 साल पहले अबू फैजल ने किया था आतंक का बीजारोपण, मशहूर होने के लिए चुनी आतंक की राह

खंडवा सिमी का गढ़ रहे खंडवा का आतंक से पुराना नाता है। 16 साल पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *