Sunday , May 19 2024
Breaking News
सचिव और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  डीपी मिश्रा ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ए.डी.आर. भवन सतना के प्रांगण में एवं बाल न्यायालय के समीप वृक्षारोपण किया।

अंकुर अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वालेंटियर्स ने लगाये पौधे

पर्यावरण संरक्षण के लिये गांव-गांव में चलाया गया अभियान

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ वैश्विक महामारी कोराना से जूझ रहे लोगों नें ऑक्सीजन की कमी देखी है और एक-एक सांस के लिये उसके महत्व को समझा है। वर्तमान समय की इस आपदा ने सम्पूर्ण मानव समुदाय का जीवन अस्त-व्यस्त किया। विश्व पर्यावरण दिवस लोंगो का पर्यावरण के प्रति लोंगो को जागरूक करने और प्रकृति को संरक्षित करने दिशा में अग्रसर करने वाला दिन है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री नें आज के इस दिन के महत्व को समझते हुये मध्यप्रदेश को हरियाली से भरनें एवं समाज को हरियाली की अनुभूति से जोड़नें के लिये अंकुर अभियान प्रारंभ किया है। जिसमें समाज की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी से पर्यावरण संरक्षण के लिये एक सार्थक प्रयास से अधिक से अधिक पौधों का रोपण किया जा सके।

पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर सतना जिले के सभी विकासखण्डों में म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा विभिन्न जगहों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें जन अभियान परिषद से जुड़े वालंटियर्स के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं, बी.एस.डब्ल्यू के छात्रों, परामर्शदाताओं एवं प्रस्फुटन समितियों के समाजसेवी कार्यकर्ताओं नें आगे बढ़ कर सहभागिता निभाई। वालेंटियर्स द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी, आनंद विभाग के डॉ. के.पी. तिवारी सहित वालेंटियर्स उपस्थित रहे और विभिन्न प्रजातियों के आम, नीम, बरगद, जामुन, पीपल, तुलसी एवं पपीता आदि के पौधों का रोपण कर उन्हें संरक्षित रखनें की शपथ भी ली गई। आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता करनें वाले प्रमुख लोगों में जीतेन्द्र पटनहा, श्रद्धा दुबे, रूचि शर्मा, रामनाथ मिश्रा, रोहित गौतम, कीर्ति दुबे, राहुल गुप्ता, आकाश तिवारी, आंचल पटनहा, सुष्मिता त्रिपाठी, काजल पटनहा, तृप्ति दुबे, अंशिका दुबे, सुशांत पटनहा, अक्षिता दुबे, सिद्धार्थ पटनहा उपस्थित रहे। इसी प्रकार सभी विकासखण्डों में विभिन्न जगहों पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में 675 वालंटियर्स द्वारा पौधों का रोपण किया गया।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया वृक्षारोपण

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा मार्गदर्शन में एवं सचिव और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  डीपी मिश्रा ने शनिवा को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ए.डी.आर. भवन सतना के प्रांगण में एवं बाल न्यायालय के समीप वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण उपरांत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने एवं मास्क का उपयोग करने की जानकारी प्रदान की गई।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में रेंज अरूण शुक्ला, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद डॉ. राजेश तिवारी, क्वार्डिनेटर अध्यात्म विभाग डॉ के.पी. तिवारी, नोडल अधिकारी मनरेगा बद्री दाहिया, डॉ. तुसार मिश्रा, क्षितिज मिश्रा, वालेंटियर आकाश कुमार तिवारी, विनय प्रताप विश्वकर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता, कु. निधि अग्निहोत्री, सामाजिक कार्यर्क्ता एवं ए.डी.आर. सेंटर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जन शिक्षण संस्थान सतना द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

जन शिक्षण संस्थान सतना के निदेशक आरके सनाढ्य के निर्देशानुसार अमरपाटन के ग्राम परसवाही नर्सरी में जन शिक्षण संस्थान सतना द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम अमरपाटन के टीआई एचआर सोनकर, संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार जैन एवं समाजसेवियों द्वारा किया गया। नर्सरी प्रांगण के खाली पड़े स्थान पर पौधरोपण इसलिए किया गया ताकि पौधों की देखरेख भी अच्छी तरह हो सके। इस अवसर पर आम, सीताफल, कचनार, कपास, बहेरा आदि के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर वरुण गौतम, रमा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक प्रदीप मिश्रा, चंद्रभान द्विवेदी, श्रीमती ज्ञानमती सिंह, जितेंद्र पटेल, प्रशंसा तिवारी, ऋचा तिवारी, जी.एम. सिंह उपस्थित रहे एवं वृक्षारोपण में सहयोग किया।

 

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *