MP University Exam: digi desk/BHN/ भोपाल/ उच्च शिक्षा की स्नातक व स्नातकोत्तर (यूजी व पीजी) परीक्षाएं पिछले साल की तरह ओपन बुक पद्धति से कराई जाएंगी। परीक्षाएं जून में होंगी और जुलाई अंत तक परिणाम घोषित किए जाएंगे। यह बात उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही।
उन्होंने कहा, हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन वैज्ञानिक पद्धति से होगा और अंक सुधार के लिए उन्हें फिर परीक्षा का मौका दिया जाएगा। वहीं तकनीकी शिक्षा की परीक्षाएं जून-जुलाई में होंगी और परीक्षा समाप्ति के 10 दिन में परिणाम घोषित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, हायर सेकंडरी का मूल्यांकन कैसे कराना है, क्या प्रक्रिया होगी। यह जिम्मेदारी शिक्षा मंत्रियों के समूह को सौंपी है। यह समूह विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर प्रक्रिया तय करेगा। उच्च शिक्षा की परीक्षाएं पिछले साल की तरह ओपन बुक पद्धति से होंगी। निर्धारित तिथि व समय पर विद्यार्थी को आनलाइन प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। विद्यार्थी घर बैठे ही उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखकर नजदीकी संग्रहण केंद्र में जमा कराएंगे। जिनके घर इंटरनेट सुविधा नहीं होगी, उन्हें नजदीकी शिक्षा संस्थान में परीक्षा देने की सुविधा दी जाएगी।
बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा आदि उपस्थित थे। तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार वर्चुअल शामिल हुए।
जून में परीक्षाएं, जुलाई में परिणाम
स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जून में होगी तथा परिणाम जुलाई में आएगा। स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई में होगी और परिणाम अगस्त तक आएगा। प्रदेश के आठ विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में 14 लाख 88 हजार 958 और स्नातकोत्तर कक्षाओं में तीन लाख 08 हजार 117 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
तकनीकी शिक्षा की परीक्षाएं आनलाइन
तकनीकी शिक्षा विभाग की सभी परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति पर आनलाइन होंगी। परीक्षार्थी आनलाइन ही उत्तर लिखेंगे। प्रश्न हल करने के लिए दो घंटे दिए जाएंगे। वहीं मूल्यांकन में 50 फीसद पिछले सेमेस्टरों तक अर्जित सीजीपीए का अधिभार मान्य किया जाएगा। परीक्षाएं जून-जुलाई में होंगी और परिणाम 10 दिन में आएंगे। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों में एक लाख 87 हजार 811 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।