दोपहर तक चला प्रदर्शन, मौके पर पहुंचीं डीएसपी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ गुरुवार को एक ट्रक ने दो वर्षीय मासूम को कुचल दिया जिससे मौके पर ही मासूम की मौत हो गई। दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने जहां सड़क में जाम लगा दिया वहीं ड्राइवर को रस्सी से बांधकर तथा ट्रक के ड्राइवर को बंधक बना लिया, और पुलिस के आने तक उसके साथ मारपीट की।बच्ची की मौत से गुस्साई भीड़ और परिजनो ने दिन भर हंगामा किया और प्रशासन से मुआवजा की मांग की। मौके पर एसडीएम को बुलाने पर ग्रामीण अड़े रहे। सूचना पाकर पुलिस बल पहुंचा और लोगों को समझाइश दी। जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही हैं।
ऐसे हुआ हादसा
घटना जिले के ताला थाना क्षेत्र के बिगौड़ी पोस्ट अंतर्गत इड़ा गांव की है। जहां गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे दो वर्षीय मासूम बच्ची शिवानी साकेत अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 1373 के चालक ने बच्ची को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने भागने की फिराक में ट्रक चालक को किसी तरह रोक कर पकड़ लिया और रस्सियों से बांध लिया।
स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचित किया। बताया जा रहा है कि घंटों बाद भी जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रक ड्राइवर से भी हाथा पाई कर दी और प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। लगभग दो घंटे बाद मौके पर मुकुंदपुर चौकी प्रभारी एसआई अरुण त्रिपाठी पहुंचे और गुस्साई भीड़ को समझाइश दी। लेकिन ग्रामीण एसडीएम को बुलवाने और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। सूचना के बाद घटनास्थल पर समझाइश देने डीएसपी किरण कीरो पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देते हुए उचित मदद का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।