सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोरोना वायरस की वजह से आम आवाम में चिंता और तकरीबन दहशत का माहौल है। शासन-प्रशासन पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ समाज को ऐसा माहौल देने का प्रयास कर रहा है जिससे लोगों में कोरोना वायरस के प्रति चिंता तो हो, लेकिन भय के स्थान पर इस बीमारी से लड़ने का साहस हो।
जागरूकता संदेशों के माध्यम से लोगों को यह समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि संकट की इस घड़ी में उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। तमाम माध्यमों से इस आशय के संदेश प्रचारित व प्रसारित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के जवाहर नगर मैत्री उन्नति में रहने वाले शेरू खान के नन्हें फरिश्ते मासूम पुत्र मोहम्मद अल शागिल और शिरीन खान ने भी जागरूकता अभियान में शामिल होकर जन-जन को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि बचाव से ही सुरक्षा है, सुरक्षा ही सही इलाज है।
यहां बता दें कि अल शागिल ओर शिरीन खान बेहद कम उम्र से ही समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। पूर्व में इनके द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता में भी अहम भूमिका निभाई गई थी जिसके कारण इन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया था। मौजूदा परिवेश में यह दोनों नन्हे फरिश्ते लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें कोरोना से जंग जीतने के लिए बचाव एवं इलाज की जानकारी तथा दीन-दुखियों को उनकी ज़रूरत का सामान मुहैया करा रहे है