Tuesday , July 22 2025
Breaking News

मुंबई फिल्म सिटी में टीवी सीरियल के सेट पर लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

मुंबई,

मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। गोरेगांव (पूर्व) स्थित प्रसिद्ध फिल्म सिटी में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है की आग ‘अनुपमा’ सीरियल के सेट पर सुबह करीब पांच बजे के आसपास लगी। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन शूटिंग सेट पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पा लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 6.10 बजे गोरेगांव (पूर्व) इलाके में स्थित दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्म सिटी) में मराठी बिग बॉस के सेट के पीछे बने सेट में आग लगी। आग की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की कम से कम चार गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान युद्धस्तर पर शुरू किया। सुबह होने की वजह से सेट पर शूटिंग नहीं चल रही थी, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया की फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है, हालांकि अधिकारियों ने कहा कि इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर एक सहायक संभागीय अग्निशमन अधिकारी और तीन स्टेशन अधिकारियों के अलावा स्थानीय पुलिस और नगर निगम की टीमें मौजूद हैं। गौरतलब है कि ‘अनुपमा’ एक लोकप्रिय टीवी सीरियल है, जिसे देशभर में लाखों लोग देखते हैं। इस हादसे से न सिर्फ सेट को नुकसान पहुंचा है बल्कि शो के आगामी शूटिंग शेड्यूल पर भी असर पड़ सकता है।

 

About rishi pandit

Check Also

‘डॉन’ फेम डायरेक्टर चंद्र बरोट नहीं रहे, 7 साल से बीमारी से थे पीड़ित

मुंबई  बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर चंद्र बरोट का 86 साल की उम्र में निधन हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *