Tuesday , July 22 2025
Breaking News

आगरा में मीटर लगाने पर भड़के ग्रामीण, दो दरोगा समेत 12 घायल

आगरा

आगरा के फतेहाबाद में बिजली चोरी रोकने के लिए शनिवार को बमरौली कटारा के मदरा गांव गई विद्युत टीम और पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने भी लाठियां भांजी। बवाल में दो दरोगा समेत करीब 12 लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा है।

बमरौली कटारा व आसपास गांव में लंबे समय से बिजली चोरी की शिकायतें मिल रहीं थीं। शनिवार को टोरंट व दक्षिणांचल की संयुक्त टीम पुलिस फोर्स के साथ मीटर लगाने पहुंची। जिसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। कहासुनी के बाद बवाल बढ़ गया। बवाल में टोरंट टीम के प्रेम सिंह, धनवीर सिंह, मोहम्मद अमीन और पुलिस के उप निरीक्षक कुलदीप कुमार व करण सिंह घायल हो गए। इनके अलावा करीब 7 ग्रामीणों को चोट लगी है।

टोरंट कर्मी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गांव मदरा में बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत पोल टॉप बॉक्स ग्रुप मीटर लगाने का काम चल रहा था। पहले भी दो बार टीम पुलिस के साथ गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने मीटर लगने नहीं दिया।  शनिवार दोपहर करीब 12 बजे दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम, टोरंट पावर की टीम पुलिस बल के साथ गांव पहुंची। टीम कर्मी मीटर लगा रहे थे, तभी ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पथराव कर दिया।

100 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर
मामले में दक्षिणांचल कर्मी ने थाना बमरौली कटारा में 100 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ हमला करने की तहरीर दी है। पुलिस ने घायल उप निरीक्षक और टोरंट कर्मियों को मेडिकल के लिए भेजा है। जानकारी पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत व अराजनैतिक के पदाधिकारी भी गांव में पहुंच गए।

उपभोक्ताओं से वसूला जाना था खर्च
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में ग्रुप मीटर लगाए जाने का खर्चा उपभोक्ताओं से वसूल किया जाना था। जिसे लेकर टोरंट अधिकारियों और पुलिस से बातचीत की जा रही थी। रविवार का दिन तय हुआ था। फिर भी टीम शनिवार को आकर ही जबरन मीटर लगाने लगी। विरोध पर पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया। लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

पुलिस की पिटाई से निरंजन सिंह (60), ममता पत्नी निरंजन सिंह, गजेंद्र, रनुआ, विष्णु आदि को चोटें आई हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मेडिकल के लिए चिट्ठी भी नहीं दे रही है। डीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि मदरा गांव में पुलिस व टोरंट टीम पर हमला किया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। दोषियों को चिह्नित करके जेल भेजा जाएगा। 

About rishi pandit

Check Also

बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाना योगी सरकार की प्राथमिकता, स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाए गए ओरआरएस और जिंक कार्नर

लखनऊ, शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाना योगी सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *