Thursday , November 28 2024
Breaking News

Covid personal loan: सभी बैंकों में मिलेगा कोविड पर्सनल लोन, जरूरत पड़ने पर तुरंत जारी होगा पैसा

Covid personal loan: कोरोना की दूसरी लहर ने देश में जमकर तबाही मचाई है। कोरोनाकाल में लोगों को जान और माल दोनों का जमकर निकसान हुआ है। कई परिवार तो ऐसे हैं, जिनमें कमाने वाला कोई बचा ही नहीं है। सिर्फ बच्चे और बुजुर्ग या महिलाएं पूरे घर में बचे हैं। कोरोना की वजह से पिछले डेढ़ साल से अधिकतर लोगों के कारोबार ठप्प हैं। इन हालातों में लोगों के पास पैसा नहीं है और देश की अर्थव्यवस्था भी ठीक नहीं है। ऐसे में सभी बैंकों ने कोविड पर्सनल लोन देने का फैसला किया है।

5 लाख तक का कर्ज ले सकेंगे

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा और इंडियन बैंक एसोसिएशन के चेयरमैन राज किरण राय ने बताया कि संकट के इस दौर में सभी बैंकों की तरफ से कोविड स्पेशल पर्सनल लोन जारी किया जाएगा। यह लोन 5 लाख रुपए तक का होगा जिमें 8.5 फीसदी की दर से ब्याज लिया जाएगा। देश के सभी बैंक पर्सनल कोविड लोन की सुविधा देंगे।

25 हजार से 5 लाख तक के लोन की सुविधा

पब्लिक सेक्टर बैंकों के बोर्ड पहले ही कोविड पर्सनल लोन को मंजूरी दे चुके हैं। यह लोन पांच सालों के लिए मिलेगा। कोविड पर्सनल लोन के जरिए कम से कम 25 हजार रुपए का और अधिकतम 5 लाख रुपए तक का कर्ज लिया जा सकेगा। इस पैसे का इस्तेमाल कोरोना इलाज के लिए किया जाएगा। इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटीड स्कीम यानी ECLGS स्कीम के तहत पब्लिक सेक्टर बैंक यह लोन देंगे।

दिख रहा है ECLGS स्कीम का फायदा

एसबीआई चेयरमैन ने कहा कि ECLGS स्कीम का फायदा उद्योग जगत तो मिलता दिख रहा है। सरकार ने आज ही इस स्कीम में कई अहम बदलाव भी किए हैं। इस समय कोरोना के बिजनेस और इकोनॉमी पर प्रभाव का सही आकलन करना जल्दबाजी होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस साल बिजनेस पर कोरोना का असर उतना ज्यादा नहीं है, जितना साल 2020 में था।

About rishi pandit

Check Also

विश्व वोक्कालिगा महासमस्तन मठ के प्रमुख ने की अपील, ‘मुस्लिम समुदाय के पास ना हो वोट देने का अधिकार’

बेंगलुरु विश्व वोक्कालिगा महासमस्तन मठ के प्रमुख कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामीजी ने वक्फ संपत्ति विवाद पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *