UK opened stadium to see covid status and allowed 18000 people: digi desk/BHN/ ब्रिटिश सरकार ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एजबस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दे दी है। वैसे ये फैसला क्रिकेट प्रेमियों के हित में नहीं, बल्कि कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है। दरअसल ब्रिटिश सरकार ने बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की स्थिति में कोविड-19 संक्रमण के फैलने का विश्लेषण करने के लिए ये फैसला किया है। ये दर्शक स्टेडियम की क्षमता का सिर्फ 70 प्रतिशत होंगे।
एजबस्टन क्रिकेट ग्राउंड के प्रशासन ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘एजबस्टन टेस्ट मैच को आकलन प्रतियोगिता के रूप में चुना गया है। हम प्रतिदिन 18 हजार दर्शकों की मेजबानी करेंगे। टिकट धारकों को ईमेल के जरिए आगे के कदमों की जानकारी दी जाएगी. इस परियोजना के जरिए परीक्षण दिशानिर्देशों और सामाजिक दूरी के अलावा कोविड-19 (Covid-19) से जुड़े अन्य दिशानिर्देशों का भी आकलन किया जाएगा।”