रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तथा जिले के लिए कोविड-19 के लिए नियुक्त प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने जवा एवं त्योंथर विकासखण्ड मुख्यालय में खण्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठकें लेकर अपील की कि किल कोरोना अभियान के अच्छे परिणाम सामने आए हैं इसे तब तक जारी रखे जब तक इस महामारी से पूर्णतः निजात न मिल जाए। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय अपनाने की अपेक्षा भी की। इस दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी तथा जिला भाजपा अध्यक्ष अजय सिंह सहित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि आप सभी के सहयोग से जिले में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है। प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोरोना से जंग जीतने की ओर हम अग्रसर हैं लेकिन अभी भी यह महामारी पूरी तरह समाप्त नही हुई है । अतःजरूरी है कि सभी लोग मास्क लगाते रहें तथा सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने अपील की कि सभी व्यक्ति कोविड का टीका अवश्य लगवायें तथा इस कार्य में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व मीडिया से जुड़े लोग भी आगे आकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करें। उन्होंने ब्लाक, जनपद स्तरीय तथा ग्रामीण क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किये जाने वाले उपायों के सतत निगरानी रखें। सभी के सहयोग से ही मानवता के दुश्मन से लड़ाई जीती जा सकती है।
काला झंडा दिखाने का किया प्रयास, पुलिस ने रोका
सेमरिया से निकल रहे मध्य प्रदेश मंत्री रामखेलावन पटेल का काफिला निकलने पर कुछ लोगो ने काला झंडा दिखाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकते हुए रोकने का किया प्रयास लेकिन पुलिस बल सक्रियता के कारण वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके हालांकि जब तक राज्य मंत्री का काफिला मौके पर पहुंचा उसके पहले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते से हटा दिया था जिसके बाद राज्य मंत्री श्री पटेल गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं।