“खुशियों की दास्तां”
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनायें गरीब एवं असहाय हितग्राहियों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। आपका संबल आपकी सरकार योजना अंतर्गत अपने बैंक खाते में एक-एक हजार रूपये आपदा सहायता राशि के रूप में पाकर जिले के निर्माण श्रमिकों के चेहरे खिल उठे। योजना के लाभार्थियों में नजीराबाद निवासी सितारा बानो, जवान सिंह कॉलोनी निवासी सुनीता खटीक, लालपुर सितपुरा के गणेश चर्मकार, रामपुर बघेलान के कैलाश कोरी तथा बाबूपुर सोहावल निवासी लक्ष्मी कपाड़िया सहित जिले के 17 हजार 487 हितग्राही शामिल हैं।
सतना नगर के नजीराबाद मोहल्ले में रहने वाली सितारा बानो ने बताया कि मेहनत मजदूरी तथा सरकार से मिल रही योजनाओं की मदद से अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान काम-धंधा बंद हो जाने से परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। घर का खर्च चलाने में बेहद परेशानी होती थी। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हम गरीबों की सुध लेकर मदद का हांथ बढ़ाया है। आज हमारे खाते में आपदा सहायता के रूप में 1000 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई है। इस राशि का उपयोग सितारा बानो अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने तथा घर खर्च चलाने में करेंगी। इसके अलावा 5 माह का प्रति सदस्य के मान से 5-5 किलो प्रतिमाह का निःशुल्क राशन भी सरकार द्वारा दिलाया जा रहा है। सरकार की इस पहल से हमारे परिवार को बहुत बड़ा सहारा मिल गया है। सितारा बानो सहित अन्य लाभार्थियो ने प्रदेश सरकार के कार्यां की सराहना करते हुये आपदा काल में मिली मदद के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त किया है।