Saturday , September 21 2024
Breaking News

आज से बदल गए रसोई गैस सिलिंडर के दाम, राहत भरी खबर

LPG Cylinder Price in October 2020:नईदिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों ने हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बदलाव करने की अपनी नीति जारी रखी है। अक्टूबर महीने की पहली तारीख को भी LPG Cylinder के दामों की समीक्षा की गई और अच्छी बात यह रही कि दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाले LPG Cylinder का दाम सितंबर की तरह 594.00 रुपए रहा। वहीं कोलकाता में यह दाम 620 रुपए, मुंबई में 594 रुपए और चेन्नई में 610 रुपए ही रहा। अच्छी खबर यह भी है कि व्यावसायिक रूप से काम में लिए जाने वाले 19 किलों के सिलेंडर के भाव कहीं कहीं कम हुए हैं।

सस्ता हो गया 19KG का LPG Cylinder

राजधानी दिल्ली में 19 किलो का LPG Cylinder इस महीने 1166 रुपए में बिकेगा। जबकि कोलकाता में इसके दाम 1220 रुपए, मुंबई में 1113.50 रुपए और चेन्नई में 1276 रहेंगे। सितंबर के महीन में ये दाम दिल्ली, कोलकाता,मुंबई और चेन्नई के लिए क्रमश: 1133.50 रुपए, 1196.50 रुपए, 1089.00 रुपए और 1250 रुपए थे।

इससे पहले जुलाई में 14 किलोग्राम LPG Cylinder का दाम 4 रुपए तक बढ़ाया गया था। वहीं, इसी साल जून के दौरान दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपए महंगा हो गया था, जबकि मई में 162.50 रुपए तक सस्ता हुआ था।

About rishi pandit

Check Also

NPS Vatasalya 18 साल तक करें सालाना 10,000 रुपये जमा, मिलेंगे 11 करोड़… कमाल की ये सरकारी योजना!

 नई दिल्‍ली वित्त मंत्री निर्मलासीतारण ने जुलाई 2024 के बजट के दौरान एक नई स्‍कीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *