सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ गृह मंत्रालय के आदेशानुसार आयुक्त नगर निगम सतना द्वारा सभी वार्डों में आपदा प्रबंधन समिति का निर्माण किया गया है इन समितियों में वार्ड प्रभारी के अलावा निवर्तमान पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है उसी तारतम्य में शनिवार को नगर निगम सहायक आयुक्त एस.डी .पांडे के नेतृत्व में वार्ड क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यो द्वारा वार्ड 29 में 50से ज्यादा घरों में जाकर सर्दी खांसी ,जुखाम मौसमी बुखार से कोई ग्रसित तो नही है ये जानकारी ली गई। सुखद बात है की उन घरों में ऐसा कोई व्यक्ति नही मिला। ग्रुप के सदस्यो ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए आम जनमानस को जागरूक करेगे।टीम वार्ड के प्रत्येक घर तक जल्द पहुंचेगी अगर किसी भी घर में कोई बीमारी से ग्रस्त हैं तो उनका समुचित इलाज की व्यवस्था शासन द्वारा की जायेगी जिससे कि संबंधित बीमारी का समय पर इलाज होकर स्वस्थ हो सके व परिवार को उसका लाभ मिल सके। आज के इस जागरूकता अभियान में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के स्वच्छता निरीक्षक अरुण बडोलिया निवर्तमान पार्षद शैलेंद्र सिंह ,जनप्रतिनिधि बालकृष्ण शुक्ला,मनीष कुमार शर्मा, योगेश सिंह, भरत उपस्थित रहे।
