सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव की दिशा में राज्य शासन द्वारा 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग और 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लोंगो का जिले के निर्धारित केन्द्रों में कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
18 प्लस के लिये 13 टीकाकरण केन्द्र
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार 22 मई को जिले के विभिन्न विकासखंडो के 13 केन्द्रों में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोंगो का कोविड टीकाकरण किया जायेगा। जिसके अनुसार शासकीय उच्चतर व्यंकट विद्यालय सतना व्यकंट क्रमांक-1, शासकीय उच्चतर व्यंकट विद्यालय सतना व्यकंट क्रमांक-2, शासकीय माध्यमिक शाला खूंथी, उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय अमरपाटन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैहर, बीआरसी ऑफिस नागौद, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर, जनपद पंचायत भवन सोहावल, शासकीय गांधी स्कूल उचेहरा, ग्राम पंचायत मझगवां, कन्या धवारी हायर सेंकेंडरी विद्यालय सतना, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कोठी एवं शासकीय बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर में टीकाकरण किया जायेगा।
45 प्लस के लिये 47 टीकाकरण केन्द्र
इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगो के लिये 47 केन्द्र बनाये गये है। जिसके अनुसार शहरी क्षेत्र में जिला चिकित्सालय सतना, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल धवारी, रेल्वे हास्पिटल सतना, पीएचसी धवारी, सीडी सिंधी कैंप, यूपीएचसी हनुमान नगर, यूपीएचसी टिकुरिया टोला, विधिक न्यायालय सतना, संजीवनी हास्पिटल पतेरी, संजीवनी हास्पिटल उतैली एवं संजीवनी हास्पिटल बरदाडीह में टीकाकरण किया जायेगा।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी कोठी, पीएचसी सोहावल, पीएचसी रैगांव, सीएचसी देवराज नगर, सीएचसी रामनगर, पीएचसी मर्यादपुर, पीएचसी बूढ़ाबाउर, पीएचसी बड़वार, सिविल हास्पिटल अमरपाटन, सीएचसी मुकुंदपुर, सीएचसी मझगवां, पीएचसी नयागांव (चित्रकूट), पीएचसी बिरसिंहपुर, पीएचसी जैतवारा, पीएचसी बरौंधा, रामपुर हास्पिटल, पीएचसी कोटर, पीएचसी सज्जनुपर, पीएचसी छिबौरा, पीएचसी सेलहना, पीएचसी चूंदखुर्द, पीएचसी गोरैया, सीएचसी अमदरा, सिविल हास्पिटल मैहर, पीएचसी बड़ेरा, पीएचसी सभागंज, पीएचसी घुनवारा, सीएचसी नागौद, पीएचसी सिंहपुर, पीएचसी जसो, पीएचसी अमकुई, पीएचसी रौड़, पीएचसी उसरार, सीएचसी उचेहरा, पीएचसी कुलगढ़ी, पीएचसी परसमनिया और पीएचसी बाबूपुर में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा।