Gold Rate May 21:digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजारों में तेजी का रुख होने से देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 237 रुपए बढ़कर 47,994 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक बीते सत्र में सोने की कीमत 47,757 रुपए प्रति दस ग्राम पर रही थी। वहीं चांदी की कीमत की बात की जाए तो चांदी भी 153 रुपए की तेजी के साथ 71,421 रुपए प्रति किलो हो गई। इस एक दिन पहले चांदी 71,268 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत तेजी के साथ 1,874 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी की कीमत 27.80 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल का कहना है कि डॉलर के मजबूत होने के बावजूद एशिया में वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण भी सोने में मांग में बढ़ोतरी हुई है।
सोने की वायदा कीमत में गिरावट
चांदी वायदा में भी गिरावट
कमजोर मांग के कारण वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी का भाव 423 रुपए की गिरावट के साथ 71,951 रुपए प्रति किलो रह गई। MCX में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 423 रुपए यानी 0.58 प्रतिशत की हानि के साथ 71,951 रुपए प्रति किलो रह गया। ऐसे में वायदा अनुबंध में 10,597 लॉट के लिए सौदे किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात की जाए तो न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.83 डॉलर प्रति औंस रह गई है।