Tuesday , May 6 2025
Breaking News

आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा, अपना बैकबोन बताया

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के मैच के बाद आरजे महवश ने इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं और उनके लिए इमोशनल नोट शेयर किया। युजवेंद्र चहल ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए आरजे महवश को अपना बैकबोन बताया। बता दें, जब से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हुआ है तब से आरजे महवश का नाम युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ा जा रहा है।
युजवेंद्र चहल का रिप्लाई

आरजे महवश ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हर मुश्किल परिस्थिति में उनके पीछे चट्टान की तरह खड़ी रहना! हम सब आपके लिए यहां हैं @yuzi_chahal23 💫🧿।” युजवेंद्र चहल ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए महवश को अपना “बैकबोन” कहा। उन्होंने लिखा, “आप लोग मेरी बैकबोन हैं! मुझे हमेशा ऊंचा खड़ा रखने के लिए धन्यवाद।”

आरजे महवश को मिला तीना बार धोखा

महवश ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरी 19 साल की उम्र में सगाई हो गई थी, लेकिन मुझे सगाई तोड़नी पड़ी क्योंकि उसने मुझे एक नहीं, बल्कि तीन बार धोखा दिया। पहली और दूसरी बार तो मैं कुछ नहीं कह सकी, मन में समाज का डर था कि लोग क्या कहेंगे, लेकिन फिर हर चीज की एक सीमा होती है और जब तीसरी बार धोखा मिला, तो मैं टूट गई इसलिए मैंने सगाई तोड़ दी। इसके बाद मुझे पैनिक अटैक्स आने लगे और इतना ही नहीं, मैं एंग्जाइटी का शिकार भी हो गई थी, जिस वजह से मुझे इंजेक्शन तक लगवाने पड़े थे। डाक्टर मेरे पैरेंट्स से पूछते थे कि इसे हुआ किया है?’

About rishi pandit

Check Also

अमोल पराशर न सिर्फ एक शानदार अभिनेता हैं, बल्कि बेहतरीन को-स्टार भी हैं : निम्रत कौर

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर ने कहा है कि अभिनेता अमोल पराशर न सिर्फ एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *