Saturday , November 30 2024
Breaking News

18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोंगो का 20 मई को इन 13 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार 20 मई को जिले के विभिन्न विकासखंडो के 13 केन्द्रों में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोंगो का कोविड टीकाकरण किया जायेगा। जिसके अनुसार शासकीय उच्चतर व्यंकट विद्यालय सतना व्यकंट क्रमांक-1, शासकीय उच्चतर व्यंकट विद्यालय सतना व्यकंट क्रमांक-2, शासकीय माध्यमिक शाला खूंथी, उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय अमरपाटन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैहर, बीआरसी ऑफिस नागौद, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर, जनपद पंचायत भवन सोहावल, शासकीय गांधी स्कूल उचेहरा, ग्राम पंचायत मझगवां, कन्या धवारी हायर सेंकेंडरी विद्यालय सतना, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कोठी एवं शासकीय बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर में टीकाकरण किया जायेगा।

फोन कॉल पर दिव्यांगों को मिलेगी वैक्सीनेशन, चिकित्सा आदि सुविधाएँ

दिव्यांग 0120-690-4999 पर करें फोन कॉल

दिव्यांगजनों की जीवन-रक्षा के साथ नित्योपयोगी जरूरतों को पूरा करने के लिये प्रदेश में सक्षम कोविड एक्शन नेटवर्क ‘स्केन’ का शुभारंभ किया गया है। प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण प्रतीक हजेला ने कहा कि विभाग सक्षम संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रारंभ किये गये नेटवर्क के साथ मध्यप्रदेश समन्वय स्थापित कर दिव्यांगों और उनके परिवार को वैक्सीनेशन, वैक्सीनेशन से संबंधी परामर्श, टेलिमेडिसिन, राशन आदि की सुविधा उपलब्ध करायेगा। श्री हजेला ने कहा कि ‘स्केन नेटवर्क’ की मदद से सभी वृद्धजनों और दिव्यांगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कोविड मरीजों को बेड, ऑक्सीजन, उपचार आदि सुविधाएँ उपलब्ध कराने में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रदेश में हाल ही में पब्लिक-डॉक्टर टेलीमेडिसिन एप लाँच कर एलोपैथी, आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सकों की सेवाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। दिव्यांगजन एवं परिवार फोन नम्बर-0120-690-4999 पर कॉल कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
आयुक्त निःशक्तजन कल्याण श्री संदीप रजक ने बताया कि दिव्यांगों के लिये जिला और नगरीय निकाय स्तर पर शासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। सक्षम संस्था के साथ संयुक्त टीमें बनाकर दिव्यांगों और उनके परिवारों की सहायता की जायेगी। संस्था द्वारा नियुक्त वॉलेंटियर्स दिव्यांगजन का पंजीयन कर फार्म भरने में सहायता करेंगे।

दूरस्थ अंचलों के दिव्यांगों के कोविड वैक्सीनेशन, वाहन न होने की स्थिति में वैक्सीनेशन स्थल तक लाने-ले जाने के लिये वाहन, एम्बुलेंस व्यवस्था, राशन और नित्य उपयोग में आने वाली वस्तुओं को भी उपलब्ध कराने में मदद करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर अंतिम संस्कार में भी सहायता की जायेगी। हेल्पलाइन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

हैलो आशा फोन – इन कार्यक्रम 20 को

हैलो आशा फोन इन कार्यक्रम ‘‘ग्रीष्म ऋतु से बचाव संबंधी विषय‘’ पर 20 मई को प्रातः 11 बजे से 12 तक आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जायेगा। कार्यक्रम प्रसारण के दौरान श्रोता आकाशवाणी के फोन नं. 0755-2660902, 2660903 पर सवाल पूछ सकते है। समस्त आशायें, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर रेडियो पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुनें तथा गांव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिए प्रेरित करें।

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *