Britain Reopen:digi desk/BHN/लंदन/ भारत में बीते साल लॉकडाउन में जैसे ही थोड़ी ढील दी गई थी, तब देशभर से शराब दुकानों पर शराबियों की भीड़ और लंबी-लंबी कतारें लगने की खबर आपने पढ़ी होगी, अब कुछ ऐसा ही हाल ब्रिटेन में भी हो रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण बीते कुछ सप्ताह से ब्रिटेन में लॉकडाउन के कारण काफी सख्ती थी। लेकिन अब हाल ही जब ब्रिटेन में आधी रात के बाद बीयर बार और पब खुले तो शराब दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ने लगी। कोविड 19 को लेकर जब प्रतिबंध हटाए गए तो आधी रात के बाद शराब पीने वालों की लंबी लंबी कतारें बीयर बार के बाहर दिखाई देने लगी। यहां लॉकडाउन हटने के बाद पहली ही रात में रिकॉर्ड शराब ब्रिकी हुई है।
रात 12 बजे खुलने लगे पब और बीयर बार
ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब कई शहरों में नाइट क्लब, बीयर बार और पब्स रात के ठीक 12 बजे खुलने लगे हैं। लंदन के द ओक इन के मालिक डेरेन ली ने कहा कि रात 12 के बाद अचानक 100 से ज्यादा लोग शराब पीने के लिए पहुंच गए। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध हटने की काफी ज्यादा खुशी शराब पीने वाले लोगों में देखी जा रही है। शाम को लोग अपना काम खत्म कर सीधे बीयर बार में पहुंच जाते हैं। ब्रिटिश इंस्टीट्यूट ऑफ इनकीपिंग के CEO स्टीवन अल्टन का कहना है कि बीयर बार में पहले से ही भीड़ को देखते हुए काफी शराब की बोतले मंगवा ली गईं थी लेकिन इतने ज्यादा ने ऑर्डर मिलने लगे कि कई जगहों पर बीयर और शराब का स्टॉक खत्म हो गया
शराब दुकानों पर मौजूद कई लोगों का कहना है कि अब तो उन्हें बस खूब शराब पीनी है। अब उन्हें मास्क लगाने की भी जरूरत नहीं है। ये हमारे लिए आजादी का वक्त है। ब्रिटेन के अधिकतर इलाकों में अब रात को बीयर पार्टी हो रही है। दोस्तों का ग्रुप बार पहुंच जाता है और इन्जॉय करता है। यहां अधिकतर लोगों ने मास्क पहनना भी बंद कर दिया है। देश के कुछ इलाके अभी भी ऐसे हैं, जहां बीयर बार नहीं खुले। लोगों को उम्मीद है कि इन इलाकों में भी जल्द ही बीयर बार शुरू हो जाएंगे।