Israel Hamas Conflict:digi desk/BHN/ इजराइल और हमास के बीच जंग तेज होती जा रही है। ताजा हमलों के सातवें दिन इजराइल ने बड़ा कदम उठाते हुए गाजा में हमास के सबसे बड़े नेता Yehiyeh Sinwar (येहाया सिनवार) के घर पर बम बरसाए। Yehiyeh Sinwar को किसी तरह का नुकसान पहुंचा है या नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं है। Yehiyeh Sinwar गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में बसे खान यूनिस शहर में अपने साथियों के साथ छिपा हुआ है। यह भी साफ है कि यहां वह अपने परिवार के साथ था या नहीं। बता दें, इजराइल और अमेरिका समेत दुनिया के अन्य देश हमास को आतंकी संगठन मानते हैं। सोमवार से छिड़ी इस जंग में अब तक हमास के 20 सदस्य मारे गए हैं। वहीं इस दौरान हमास ने इजराइल पर 2000 से अधिक राकेट दागे हैं।
2014 के बाद सबसे बड़ी जंग
2014 के गाजा युद्ध के बाद यह अब तक की सबसे बड़ा टकराव है। बीते करीब सात दिन से जारी इस संघर्ष में गाजा में 145 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 41 बच्चे और 23 महिलाएं शामिल हैं। वहीं पांच साल के लड़के और एक सैनिक सहित आठ इस्राइली मारे गए हैं।