Thursday , November 28 2024
Breaking News

Corona update16 May : लगातार पांचवें दिन घटे केस, रिकवरी रेट बढ़ा, सरकार बोली- स्थिर हो रहे हालात

Corona update 16 May 2021:digi desk/BHN/ देश में कोरोना की रफ्तार में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटों के आंकड़े भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 3,11,170 नए केस सामने आए हैं। यह लगातार पांचवां दिन है जब नए केस कम हुए हैं और रिवकरी करने वालों मरीजों का आंकड़ा बढ़ा। ताजा आंकड़ों को देखते हुए सरकार का कहना है कि देश में अब हालात स्थिर हो रहे हैं। वहीं इस दौरान 3,62,437 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है और 4,077 मरीजों ने दम तोड़ा है। इस तरह देश में कोरोने के कुल मरीजों का आंकड़ा 2,46,84,077 पहुंच गया है, जिनमें से 2,07,95,335 मरीज ठीक हो चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 2,70,284 पहुंच गई है। अभी देश में 36,18,458 एक्टिव केस हैं। टीकाकरण भी जारी है। अब तक 18,22,20,164 मरीजों को टीका लगा चुका है।

इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र में लगातार दूसरे 40 हजार से कम (34,848) मामले मिले, लेकिन मरने वालों का आंकड़ा 960 पर पहुंच गया। राज्य में अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। केरल में एक हफ्ते के लाकडाउन के बाद भी 32 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं और 96 लोगों की जान गई है। कर्नाटक (41,664 मामले), तमिलनाडु (33,658 मामले) और आंध्र प्रदेश (22,517 केस) में भी लाकडाउन और सख्त पाबंदियों का असर नजर नहीं आ रहा। दिल्ली में मामले तो 6,430 मिले हैं, परंतु 337 लोगों की जान गई है। उत्तर प्रदेश में नए मरीजों (12,513) और मृतकों (281) में कमी आई है।

क्रिकेटर कुलदीप यादव को नियम ताख पर रखकर लगी वैक्सीन

कानपुर नगर निगम गेस्ट हाउस में शनिवार को टीम इंडिया के क्रिकेटर कुलदीप यादव को वैक्सीन लगाने की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से नियम ताख पर रखकर वैक्सीनेशन की बात उजागर हुई है। डीएम आलोक तिवारी ने मामले की जांच कराने और गेस्ट हाउस में वैक्सीन लगाने की बात सही साबित होने पर कार्रवाई की बात कही है। हालांकि, उन्होंने जांच के लिए कोई कमेटी नहीं बनाई है और न ही किसी से जवाब-तलब किया है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल फोटो में दावा है कि क्रिकेटर कुलदीप यादव को नगर निगम गेस्ट हाउस में शनिवार को वैक्सीन की डोज लगी। हालांकि नईदुनिया वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। अब सवाल यह है कि आखिर वैक्सीन किस सेंटर से लाई गई थी और लगाने वाले कर्मचारी कौन थे। उनकी पहचान कैसे होगी और प्रशासन कार्रवाई कब तक करेगा।

About rishi pandit

Check Also

केन्द्रीय कर्मचारियों को नए साल में मिल सकती है 2 बड़ी सौगात!

नई दिल्ली फरवरी में पेश होने वाले बजट 2025-26 से पहले 8वें वेतन आयोग की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *