Friday , November 29 2024
Breaking News

Corona Updates: वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया का कोरोना से निधन

Coronavirus Updates:digi desk/BHN/भोपाल/  प्रदेश के जाने-माने पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। उनका इलाज इंदौर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जानकारी के मुताबिक लगातार उनका आक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया था, इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। उनके निधन की खबर आते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर छा गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया के निधन से पत्रकारिता जगत में एक बड़ा शून्य पैदा हुआ है। उन्होंने अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज और सरकार के बीच एक सेतु बनने का कार्य किया। उन्होंने सदैव समाज के गरीब तबके के हित से जुड़े विषय उठाये और सरकार को सजग भी किया। श्रद्धेय शिव अनुराग पटेरिया जी पत्रकारिता की विरासत छोड़ कर गए हैं। वे अपने आप में पत्रकारिता की एक संस्था थे। मध्य प्रदेश संदर्भ व छत्तीसगढ़ संदर्भ समेत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पर आधारित उनकी अनेक किताबें नई पीढ़ी को सदैव मार्गदर्शित करती रहेंगी।

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि मेरा भाई शिव अनुराग पटैरिया नहीं रहा, श्रद्धांजलि। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, बेहद नेकदिल, मिलनसार एवं सौम्य व्यवहार के धनी वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया के निधन से स्तब्ध और आहत हूं। उनका देवलोक गमन पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह गहन दुख सहने का आत्मबल प्रदान करें।

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश में 18 जजों के तबादले, 11 डिस्ट्रिक्ट-सेशन जज बदले, 7 फैमली कोर्ट जज नियुक्त

जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने देर रात आदेश जारी कर 11 जिला एवं अतिरिक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *