Coronavirus Crisis:digi desk/BHN/ नई दिल्ली/कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन और ड्रग्स की सप्लाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई हो रही आज स्थगित हो गई। गौरलब है कि विकट परिस्थितियों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि दिल्ली और कर्नाटक के लिए हर दिन ऑक्सीजन की सप्लाई क्रमश: 700 मीट्रिक टन व 1200 मीट्रिक टन सुनिश्चित की जाए। गौरतलब है कि बीती सभी सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने अपनी वैक्सीनेशन नीति का भी बचाव किया है। दरअसल इससे पहले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया था कि केंद्र वैक्सीन की 100 फीसदी खुराक खुद क्यों नहीं खरीद रही है, जिस पर केंद्र ने कहा कि उसने 50 फीसद वैक्सीन की खरीद खुद करने की नीति बनाई है।
वैक्सीनेशन को लेकर होनी थी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज वैक्सीनेशन को लेकर सुनवाई की जानी थी। रविवार शाम को केंद्र की ओर से इस मामले में 218 पेज के हलफनामे में कोर्ट के सभी सवालों के जवाब दिए गए थे। केंद्र सरकार ने कहा बड़े जनहित में ये फैसला कार्यपालिका पर छोड़ दिया जाए, किसी भी न्यायिक हस्तक्षेप की इसमें जरूरत नहीं है।
ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की कमी पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई
इधर कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण ऑक्सीजन की कमी, बेड और दवाओं के न मिलने के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को भी सुनवाई होगी। आज होने वाली सुनवाई में दिल्ली हाई कोर्ट में ऑक्सीजन आपूर्ति का मामला स्पष्ट होगा। गौरतलब है कि दिल्ली के अस्पतालों ने ऑक्सीजन, दवा, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई हैं। ऑक्सीजन की आपूर्ति के मामले में सोमवार को केंद्र व राज्य में सत्तासीन आप सरकार अदालत के सामने अपनी योजना पेश करेंगे। इसके अलावा, आदेश के बावजूद ऑक्सीजन आपूर्ति नहीं करने के मामले में केंद्र सरकार अदालत में जवाब दाखिल करेगी। दिल्ली सरकार और केंद्र सोमवार को कई मामले पर हलफनामा दाखिल करेगें।