Supreme court set up task force supply will work:digi desk/BHN/ देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच सुप्रीम कोर्ट ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है। जो ऑक्सीजन सहित जरूरी दवाओं की उपलब्धता के लिए उपायों पर सुझाव देगी। साथ ही कोविड-19 से निपटने के लिए भविष्य की चुनौतियों पर काम करेगी। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने आज (शनिवार) सुनवाई करते हुए आदेश दिया। टास्क फोर्स के गठन के पीछे मुख्य वजह ऑक्सीजन की जरूरत और आपूर्ति जैसे कुछ सवालों की सटीक रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को चाहिए।
टास्क फोर्स का नेतृत्व पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. भबतोष विश्वास द्वारा किया जाएगा। इसमें डॉ. देवेंद्र सिंह राणा ( चेयरपर्सन बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट, सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली), डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी ( चेयरपर्सन एंड एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, नारायणा हेल्थकेयर बेंगलुरु), डॉ. गगनदीप कांग (प्रोफेसर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तमिलनाडु), डॉ. जेवी पीटर (डायरेक्टर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, तमिलनाडु), डॉ. नरेश त्रेहान (चेयरपर्सन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, मेदांता अस्पताल गुड़गांव), डॉ. राहुल पंडित (डायरेक्टर क्रिटकल केयर मेडिसिन एंड आईसीयू, फोर्टिस अस्पताल मुंबई), डॉ. सौमित्र रावत ( चेयरमेन एंड हेड, डिपार्टमेंट ऑफ सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड लिवर ट्रांसप्लांट, दिल्ली) डॉ. शिव कुमार सरीन (सीनियर प्रोफेसर, इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलियरी साइंस दिल्ली), डॉ. जरीर एफ उदवाडिया (कंसलटेंट चेस्ट फिजिशियन, हिंदुजा अस्पताल, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल और पारसी जनरल अस्पताल मुंबई), सेंक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर और कनवीनर ऑफ दी नेशनल टास्क फोर्स का सदस्य शामिल होंगे।
बता दें सुप्रीम कोर्ट में कुछ प्रदेशों की तरफ से याचिका दायर की गई हैं। जिसमें बीते दिनों से सुनवाई चल रही है। देश में मेडिकल ऑक्सीजन की बेहद कमी देखने को मिल रही है। जिस कारण सभी राज्य केंद्र सरकार से मांग कर रही है कि जल्द से जल्द ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाए। सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र को फटकार लगाते हुए कहा है कि ऐसे हालात पैदा न करें कि हमें सख्त फैसला लेना पड़े।