Railways provided isolation coaches:digi desk/BHN/ पश्चिम रेलवे ने महाराष्ट्र सहित पड़ोसी राज्यों गुजरात एवं मध्यप्रदेश को कुछ स्थानों पर आइसोलेशन कोच प्रदान कर राहत का हाथ बढ़ाया है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं गुजरात की मांग पर पश्चिम रेलवे ने महाराष्ट्र के पालघर एवं नंदुरबार स्टेशनों पर, गुजरात के साबरमती एवं चांडलोदिया स्टेशनों पर और मध्यप्रदेश में इंदौर के निकट तीही स्टेशन पर आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराए हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार पश्चिम रेलवे ने कुल 386 आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं। इनमें से 128 कोच मुंबई डिवीजन को उपलब्ध कराए गए हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन पर 21 कोच की एक रेक खड़ी की गई है, जहां स्थानीय जिला प्रशासन कोरोना के मरीजों को रखकर उनका इलाज कर सकता है। इससे पहले 21 कोच की ही एक रेक नंदुरबार में भी खड़ी की गई थी।
प्रत्येक कोच में दो आक्सीजन सिलिंडर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन सभी कोचों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी मरीजों को बेडरोल और डस्टबिन दी जा रही हैं। हर कोच में तीन शौचालय और एक स्नानघर की व्यवस्था की गई है। चूंकि ये सारे कोच गैरवातानुकूलित हैं, इसलिए गर्मी के बचाव के लिए इन कोचों की छतों को जूट से ढका गया है और इसे नियमित अंतराल पर गीला किया जाता है। प्रत्येक रेक में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के लिए अलग कोच निर्धारित किया गया गया।