सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने बुधवार को जनपद सभागार अमरपाटन में स्थानीय अधिकारीगणों एवं चिकित्सकगणों की उपस्थिति मे कोरोना नियंत्रण के लिए खंड स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री श्री पटेल ने कहा कि अब कोविड-19 महामारी पर अंतिम प्रहार करने का समय आ गया है। किल कोरोना अभियान के संचालन के लिए सरकारी टीम के साथ ही ग्रामीणों की टीम गांव स्तर पर तैयार की जाये। यह टीम सर्वेक्षण कार्य में शासकीय अमले को सहयोग करे। किल कोरोना अभियान के माध्यम से जिले में संक्रमण को पूरी तरह से रोकने और नियंत्रण में करने के लिए यह उचित समय है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वेक्षण कार्य इस तरह करें कि एक भी संक्रमित व्यक्ति छुपा नहीं रहे और छूटें नहीं, यह सुनिश्चित करना है। किल कोरोना अभियान के तहत गांव के स्थानीय लोगों की टीम बनाई जाये। यह टीम शासकीय अमले के साथ समन्वय कर कोरोना के लक्षणों वाले रोगियों को चिन्हित करने, उन्हें मेडिकल किट देने और उनकी जांच कराने के कार्य मे सहयोग करें। बड़े गांवों में उपस्वास्थ्य केन्द्र के अतिरिक्त फीवर क्लीनिक भी बनाया जाये।
मंत्री श्री पटेल ने कोरोना नियंत्रण के लिये संक्रमण की चेन को तोड़ने के नियमो का पालन सख्ती से कराने के निर्देश बैठक में उपस्थित अधिकारी को दिए। उन्होने कहा कि संक्रमित लोगो को उचित इलाज मुहैया कराने के साथ ही उनकी व्यवस्था के लिए सम्पूर्ण कार्य सुनिश्चित किये जायें। इस मौके पर एसडीएम केके पाण्डेय, नायब तहसीलदार अरुण यादव, नायब तहसीलदार दीपक द्विवेदी, सीएमओ प्रभुशंकर खरे एवं सीईओ पनिका, थाना प्रभारी आरएच सोनकर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।