Thursday , April 10 2025
Breaking News

 कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये खण्ड स्तरीय समितियां गठित

जिले में 8 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा संपूर्ण जिले में 8 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को सुनिश्चित कराने के लिये संबंधित क्षेत्र के विधायक के संरक्षण में खण्ड स्तरीय समितियां भी गठित की है।

खण्ड स्तरीय समितियों में संबंधित क्षेत्र के विधायक संरक्षक होंगे तथा संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी समिति के अध्यक्ष होंगे। समिति में समस्त इंसीडेंट कमांडर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), तहसीलदार, समस्त थाना प्रभारी एवं समस्त नायब तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा समस्त विकासखंड श्रोत समन्वयक सदस्य होंगे।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये किल कोरोना अभियान के अंतर्गत एसएआरई एवं आईएलआई सभी फीवर केस की पहचान कर तत्काल फीवर किट उपलब्ध कराई जायेगी। जिन व्यक्तियों को कोविड के लक्षण प्रतीत होतें हैं, उन्हें निकटतम फीवर क्लीनिक में जांच कराकर परामर्श दिया जायेगा तथा तत्काल फीवर किट उपलब्ध कराई जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र में क्वारेंटाइन का पालन करने जिला पंचायत द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किये गये हैं। निर्देशों के अनुरूप जो व्यक्ति क्वारेंटाइन का पालन नहीं कर रहे हैं या जिनके पास होम क्वारेंटाइन की जगह नही है, उन्हें निकटतम ब्लॉक स्तर पर क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटीन किया जायेगा। कोरोना किट पर्याप्त संख्या में तैयार कराकर ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध कराने का पूर्ण उत्तरदायित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का होगा।

संक्रमण रोकने मैदानी अधिकारी, कर्मचारियों को दी गई जिम्मेदारियां

कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कलेक्टर अजय कटेसरिया ने ग्राम पंचायत स्तर पर मैदानी कर्मचारियों के दल गठित कर उन्हें दायित्व सौंपे हैं।
इसके अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम पंचायत के सर्वे दल के रूप में काम करेंगे।

कोविड-19 के पॉजीटिव निकल रहे केस या अस्वस्थ व्यक्तियों की प्रतिदिन की जानकारी ग्राम पंचायत को प्रस्तुत करेगी एवं डोर-टू-डोर सैंपलिंग कार्य में मदद करेगी। ग्राम पंचायत के सचिव को पंचायत स्तर पर कोविड-19 के संबंध में लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के लिये कोविड-19 गाईडलाइन के अनुसार क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित करने तथा स्वच्छ पेयजल, भोजन व्यवस्था, सैनेटाईजर इत्यादि की व्यवस्था, बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों का डाटा रजिस्टर में संधारित करना व प्रतिदिवस कार्यालय को अवगत कराने का दायित्व दिया गया है। एनआरएलएम स्व-सहायता समूह शासकीय गाईडलान अनुसार एवं सचिव ग्राम पंचायत के निर्देशानुसार क्वारेंटाइन सेंटर्स पर भोजन उपलब्ध करायेंगे। ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कार्यालय में कोविड-19 के अंतर्गत सचिव को सहयोग प्रदाय तथा प्रतिदिवस बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की जानकारी उपलब्घ करायेंगे।

इसी प्रकार समस्त पटवारी अपने-अपने हल्का अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की मॉनीटरिंग का कार्य करेंगे एवं आवश्यक सहयोग प्रदाय करेंगे। पीसीओ एवं उपयंत्री सेक्टर लेवल पर कोविड-19 की समस्त जानकारी संकलित करेंगे एवं कार्य में आवश्यक सहयोग करते हुये प्रतिदिवस की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। शिक्षक प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला संबंधित सचिव को आवश्यक सहयोग प्रदाय करने के दायित्व का निर्वहन करेंगे। दायित्व सौंपे गये अधिकारी, कर्मचारियों को कलेक्टर द्वारा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं।

डॉ. एसबी सिंह होंगे अस्पताल के प्रशासक

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम और वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुये प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से डॉ एस.बी. सिंह संविदा पीजीएमओ शिशु रोग को अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ जिला चिकित्सालय सतना के प्रशासक का दायित्व आगामी आदेश तक सौंपा है।
इसी प्रकार इकबाल सिंह को पूर्व की सेवा शर्तों एवं पारिश्रमिक पर 30 जून 2021 तक की अवधि तक जिला चिकित्सालय सतना में उप प्रशासक के पद पर अस्थाई रूप से रखा जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *