जयपुर।
प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने भारतीय सभ्यता संस्कृति का विश्व धर्म सम्मेलन में डंका बजाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी जंयती को युवा महोत्सव के रूप में मनाते हुये युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रहे है।
उन्होंने कहा कि सरकार आमजन के कल्याण व युवाओं को रोजगार प्रदान की दिशा में प्रयास कर रही है।स्वायत्त शासन मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह रविवार को पाली जिला परिषद में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्य योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि हम सभी वर्गों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर समारोह में मारवाड विधायक केसाराम चौधरी , सोजत विधायक शोभा चौहान भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम जयपुर से वर्चुअली दिखाया गया जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर से रोजगार उत्सव को सम्बोधित किया साथ विभिन योजनाओ व कार्यों का शिलान्यास और उद्वघाटन भी किया। जिला परिषद में आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी कोषाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में पुलिस विभाग के 112, चिकित्सा विभाग से 124, वित्त विभाग से 65 तथा शिक्षा विभाग से 6 कार्मिक सहित करीब ढाई सौ से अधिक नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे पर मुस्कान आ गयी।