जयपुर।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन रविवार को कोटा जिले के सिआम ऑडिटोरियम में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समारोह को संबोधित कर शिक्षा मंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि स्वस्थ, संस्कारवान और समर्थ बनकर विवेकानंद के सपनों को साकार करें।
शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और उनके देश प्रेम के उदाहरण प्रस्तुत किए। कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य को साधते हुए श्रम साधना के बल पर उसे पाने के लिए समर्पित होना होगा। ऐसे युवा ही भारत को पुनः विश्व गुरु के आसन पर सुशोभित करने में सक्षम होंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज युवा नशे और कुसंस्कारों की ओर जा रहे हैं, ऐसे में हम सभी का नैतिक दायित्व है कि ऐसी बुराइयों को जड़ से समाप्त करें। उन्होंने जन्मभूमि, जननी, गौ माता का महत्व बताते आह्वान किया कि हमें इन्हें सर्वाेपरि रखते हुए पूर्ण सम्मान देना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की भी शपथ दिलाई। युवा दिवस के अवसर पर नियुक्ति पत्र पाने वाले आशार्थियों का भी उन्होंने आह्वान किया कि वे जन सेवा के प्रति समर्पण का भाव लेकर राजकीय सेवा में आएं। समारोह में विद्यार्थियों ने विवेकानंद का वेश धारण कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति संगीत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा संगीत गुरु बरखा जोशी के निर्देशन में की गई।