Wednesday , July 3 2024
Breaking News

MP Corona Updates: मध्य प्रदेश में अधिमान्य पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने का फैसला

MP Coronavirus Updates/भोपाल/ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे पत्रकार मित्र कोविड के खतरनाक काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने धर्म का निर्वाह कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को हमने फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने का फैसला किया है। दमोह उपचुनाव में भाजपा को मिली हार पर उन्होंने कहा कि हालातों और समीकरण से दमोह में हारे, हमारा ध्यान कोरोना की रोकथाम में था।

 रेमडेसिविर की अफरा-तफरी हुई तो अस्पताल संचालकों पर रासुका

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आज अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रेमडेसिविर की अफरा-तफरी हुई तो ऐसे संचालकों पर रासुका के तहत कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने सियागंज का निरीक्षण किया और यह फैसला लिया है कि सियागंज बाजार अगले आदेश तक संपूर्ण बंद रहेगा। पूरे बाजार में नगर निगम एवं कलेक्टर का दौरा चालू है, कुछ दुकाने सील करने की कार्रवाई भी की गई है।

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलाते की बेटी योगिता सोलंकी का निधन

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत की बेटी योगिता राजकुमार सोलंकी का इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रीा इंद्रा नगर निवास से निकलेगी, अंत्येष्टि दोपहर बाद उज्जैन में होगी।

 

About rishi pandit

Check Also

बसई रेलवे स्टेशन हुआ हादसा, स्टेशन प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप, एक की मौत

दतिया, बसई  मंगलवार अलसुबह बसई रेलवे स्टेशन के निर्धारित प्लेटफार्म पर पठानकोट ट्रेन न आने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *