IPL Cricket Match:digi desk/BHN/ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच सीजन का 24वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा है. यह मुकाबला अब से कुछ ही देर बाद दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा. मुंबई लगातार दो मैच गंवाने के बाद इस मैच में उतरेगा. वहीं संजू सैमसन की अगुआई वाले राजस्थान ने टूर्नामेंट में तीन मैच गंवाये हैं तथा वह पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ छह विकेट की जीत के प्रदर्शन को ही दोहराने का प्रयास करेंगे.
राजस्थान रॉयल्स पहले करेगा बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करेगा. दोनों टीमें इस मैच को जीत कर प्वाइंट्स टेबल पर आगे आना चाहेंगी.
मिडिल आर्डर मुंबई के लिए बड़ी परेशानी
इस सीजन में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी काफी कमोजर साबित हुई है. मध्यक्रम टीम के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है.टीम को मिडिल आर्डर में दो ऐसे खिलाड़ी मिले है जिनका प्रदर्शन अभी तक औसत रहा है. हांलाकि सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में भी कुछ अच्छी पारियां खेली है लेकिन इशान के बल्ले को चमकना बाकी है. अगर पिछले 5 मैचों का इतिहास दोनों टीमों की टक्कर का देखें तो राजस्थान ने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं जबकि मुंबई इंडियंस को सिर्फ 1 में ही जीत मिली है.
ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
IPL की पिच पर मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमों की टक्कर बराबरी की रही है. दोनों ही 22 बार भिड़ी हैं, जिसमें 11-11 बार दोनों ने जीत दर्ज की है.